34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी मद्रास, भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू शीर्ष संस्थानों में शामिल

एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी मद्रास, भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू शीर्ष संस्थानों में शामिल

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की साल 2020 की रैकिंग में सम्पूर्ण संस्थान (ओवरआल) श्रेणी में आईआईटी मद्रास को प्रथम, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को द्वितीय और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालयों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को प्रथम, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली को द्वितीय और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, बनारस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आनलाइन माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की साल 2020 रैंकिंग की सूची जारी की ।

एनआईआरएफ रैंकिंग में इंजीनियरिंग संस्थानों की श्रेणी में आईआईटी मद्रास को प्रथम, आईआईटी दिल्ली को द्वितीय और आईआईटी बम्बई को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । इसी प्रकार से प्रबंधन संस्थानों की श्रेणी में आईआईएम अहमदाबाद को प्रथम, आईआईएम बेंगलुरू को द्वितीय और आईआईएम कलकता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।

एनआईआरएफ की कालेजों की श्रेणी में रैंकिंग में मिरांडा हाउस दिल्ली को प्रथम, लेडी श्रीराम कालेज दिल्ली को द्वितीय और हिन्दू कालेज नई दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में एम्स दिल्ली को प्रथम, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ को द्वितीय और क्रिश्चन मेडिकल कालेज, वेल्लोर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।

विधि संस्थानों की श्रेणी में पहला स्थान नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू को, नेशनल लॉ स्कूल दिल्ली को द्वितीय और नल्सार यूनिवर्सिटी आफ लॉ, हैदराबाद को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि फार्मेसी संस्थानों की श्रेणी में जामिया हमदर्द दिल्ली को प्रथम, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को द्वितीय और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल्स एंड रिसर्च मोहाली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।

आर्किटेक्चर संस्थाओं की श्रेणी में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी खडगपुर को प्रथम, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, रूड़की को द्वितीय और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कालीकट को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है । डेंटल संस्थानों की श्रेणी में मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज दिल्ली को प्रथम, मणिपाल कालेज आफ डेंटल साइंसेज उडूपी को द्वितीय और डा. डी वाई पाटिल विद्यापीठ पुणे को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है । 

इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि विभिन्न मानदंडों पर रैंकिंग से संस्थानों के मूल्यांकन से अनुसंधान को प्रोत्साहन मिलेगा और गुणवत्ता बेहतर होगी। इससे संस्थानों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह रैकिंग छात्रों को विश्वविद्यालयों का चयन करने में मार्गदर्शन का काम करेगी । 

निशंक ने कहा कि हर साल सात लाख बच्चे विदेशों में पढ़ने जाते हैं जिसके कारण एक तरफ हजारों करोड़ रूपये देश से बाहर चला जाता है और दूसरी तरफ हमारी प्रतिभाएं भी दूसरे देशों में चली जाती है। हमें इन दोनों चीजों को रोकना है । 

उन्होंने कहा कि प्रतिभा को पलायन करने से रोकने से पैसा भी देश से बाहर जाने से रूकेगा । इसके लिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी है। 

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि शीर्ष 100 संस्थानों की श्रेणी में आने वाले संस्थान स्वत: स्फूर्त आनलाइन माध्यम से कामकाज को आगे बढ़ायेंगे जो बदलते समय की जरूरत है।

दिल्ली की बात करें तब  जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय को पहली बार शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों की सूची में स्थान मिला है । इस साल जेएमआई को सूची में  10वां स्थान मिला है जबकि पिछले वर्ष इसे 12वां स्थान प्राप्त हुआ था ।  

सम्पूर्ण संस्थान (ओवरआल) श्रेणी में इस विश्वविद्यालय को 16वां स्थान मिला जबकि पिछले वर्ष इसे 19वां स्थान प्राप्त हुआ था । 

जेएमआई की कुलपति नजमा अख्तर ने कहा, ‘‘ हाल के समय में विश्वविद्यालय के समक्ष चुनौतिपूर्ण स्थितियों और रैंकिंग में अधिक प्रतिस्पर्धा के देखते हुए यह उपलब्धित अधिक महत्वपूर्ण है । ’’

बहरहाल, जेएनयू सम्पूर्ण संस्थान (ओवरआल) श्रेणी में एक पायदान नीचे चला गया और उसे आठवां स्थान मिला जबकि पिछले वर्ष इस श्रेणी में उसे सातवां स्थान प्राप्त हुआ था । विश्वविद्यालय की रैंकिंग में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली को द्वितीय स्थान मिला । 

जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने अपने बयान में कहा कि हमने 2017 से 2020 तक चार वर्षो के दौरान इस रैंक को बनाये रखा और इसका श्रेय हमारे शिक्षकों, कर्मचारियों , छात्रों को जाता है जिन्होंने इस उपलब्धि के लिये काफी कठिन परिश्रम किया । 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें जेएनयू पर गर्व है और हम हर संभव समर्थन जारी रखेंगे । हम अपनी यात्रा में किसी बाधा को आने नहीं देंगे । ’’

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को इस साल विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 11वां स्थान मिला जबकि पिछली रैंकिंग में इसे 13वां स्थान प्राप्त हुआ था । सम्पूर्ण संस्थानों (ओवरआल) श्रेणी में डीयू को इस साल 18वां स्थान मिला जबकि पिछले रैकिंग में इसे 20वां स्थान प्राप्त हुआ था । 

विश्वविद्यालयों की श्रेणी में दिल्ली टेक्नोलाजिकल यूनिवर्सिटी को 45वां स्थान और गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्विविद्यालय को 95वां स्थान प्राप्त हुआ ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़