34.5c India
Thursday December 18, 2025
Aryavart Times

एनआईटी, श्रीनगर में सामान्‍य स्थिति बहाल

एनआईटी, श्रीनगर में सामान्‍य स्थिति बहाल

 श्रीनगर के राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान के निदेशक डॉ. रजत गुप्‍ता के द्वारा छात्रों, संकाय और माता-पिता को पुन: आश्‍वासन देने के बाद संस्‍थान की स्थिति सामान्‍य हो गई है। उन्‍होंने कहा कि 31 मार्च, 2016 को हुए क्रिकेट मैच के परिणाम से उत्‍पन्‍न हुई निराशा के बाद तनाव की अस्‍थायी स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है। परिसर और छात्रावासों में स्थिति सामान्‍य हो चुकी हैं और शैक्षिक गतिविधियां सोमवार 4 अप्रैल, 2016 से प्रारंभ हो जाएंगी। 

 

जिला प्रशासन और स्‍थानीय अधिकारियों ने स्थिति को सामान्‍य बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया। संस्‍थान का वातावरण शांत है और बुनियादी एवं अन्‍य सुविधाओं की स्थिति संचालन में है।

वरिष्‍ठ अधिकारियों की उपस्थिति में छात्रों के समूह से चर्चा की गई। एनआईटी, श्रीनगर के निदेशक ने माता-पिता, छात्रों और सभी चिंतित पक्षों को विश्‍वास दिलाया कि चिंतित होने का कोई कारण नहीं है और छात्र संस्‍थान परिसर में सुरक्षित हैं। 2-3 अप्रैल, 2016 को आयोजित होने वाले राष्‍ट्रीय अनुसंधान विद्वान सम्‍मेलन सहित संस्‍थान के सभी कार्यक्रमों को निर्धारित समय के अनुसार कराया जाएगा। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़