34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

वो दवा जिससे शायद बच सकती है कि कोरोना मरीजो की जान

वो दवा जिससे शायद बच सकती है कि कोरोना मरीजो की जान

कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिये दवा और टीका तैयार करने के लिये दुनियाभर में प्रयास चल रहे हैं । इस कड़ी में पहले Hydroxychloroquine आयी, फिर Remdesivir चर्चा में रही । 

अब एक और दवा Dexomethasone का नाम आया है। सस्ती ही है, बाजार में उपलब्ध है । इसके बारे में नया शोध यह है कि अगर कोरोना के उन मरीज़ों को इस दवा कि दिया जाए, जो वेंटिलेटर पर हैं या ऑक्सिजन सपोर्ट पर हैं, उनमें इस दवा की वजह से मौत कम हो रही है ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी इस दवा को लेकर प्रारंभिक नतीजों पर संतोष व्यक्त किया है । 

डेक्सोमेथासोन भी एक स्टेरॉइड है. स्टेरॉइड मतलब वो दवा जो शरीर के सूजन यानी दर्द या तकलीफ़ को कम करती हैं. शरीर के इम्यून सिस्टम का काम थोड़ा कम करके । 

इसको हम ऐसे भी समझ सकते हैं कि जिस मरीज़ को इन स्टेरॉइड को दिया जाता है, उनका रोग भले ही न जाए, लेकिन रोग के सिम्प्टम में कमी होती है, दर्द कम हो जाता है ।

डेक्सोमेथासोन का इस्तेमाल एलर्जी, अस्थमा, स्किन के रोग एग्ज़िमा, पेट की कुछ बीमारियों और गठिया में होता है ।

यूनिवर्सिटी ऑफ़ आक्स्फ़र्ड ने. यही लोग कुछ समय से कोरोना की वैक्सीन पर भी काम कर रहे हैं । 

यह दवा कोविड-19 का सम्पूर्ण उपचार भले ही न हो लेकिन लोगों को एक उम्मीद बंधाने वाली जरूर है ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़