34.5c India
Saturday January 31, 2026
Aryavart Times

एनसीबी ने मादक पदार्थ लेने के आरोप में शाहरूख खान के पुत्र एवं अन्य को हिरासत में लिया

एनसीबी ने मादक पदार्थ लेने के आरोप में शाहरूख खान के पुत्र एवं अन्य को हिरासत में लिया

मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक यात्री क्रूज जहाज पर छापा मारकर वहां नशीले पदार्थों के साथ चल रही पार्टी को उजागर किया तथा इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और कुछ अन्य को हिरासत में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एनसीबी के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों में आर्यन खान के अलावा अन्य की पहचान मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट के तौर पर हुई है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया है. उनके साथ ही 2 और लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि हो रही है. अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा. इन सभी को 2 अक्टूबर को एक क्रूज़ से हिरासत में लिया गया था. काफी देर पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार किया गया और मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. क्रूज़ से कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से अभी इन 3 नामों की गिरफ्तारी की बात आई है

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ऊपर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आर्यन पर मादक पदार्थ लेने का आरोप लगा है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि आर्यन के रूम पार्टनर और करीबी दोस्त अरबाज़ मर्चेंट ने अपने जूते में चरस छुपा कर रखी थी । दोनों के बयान सामने सामने बैठाकर लिए गए इसके अलावा दोनों के बीच कुछ चैट भी एनसीबी के हाथ लगे हैं ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज मर्चेंट ही आर्यन खान को इस क्रूज पर लेकर आए थे। अरबाज मर्चेंट अक्सर ड्रग्स पार्टियों में जाते रहते हैं । खबर यह भी है कि अरबाज मर्चेंट के फोन की चैट से उनके ड्रग्स कनेक्शन का पता चला है। 

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़