34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

दूसरे राज्य से गुंडे मतदाताओं को धमका रहे हैं : ममता ने लगाया आरोप

दूसरे राज्य से गुंडे मतदाताओं को धमका रहे हैं : ममता ने लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में परेशानी खड़ी करने और मतदाताओं को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से कथित गुंडे आए हैं। उन्होंने बुधवार को निर्वाचन आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने का आह्वान किया।

चुनाव प्रचार करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में स्थानीय लोगों को भगाया जा रहा है।

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘‘दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम में दाखिल हो गए हैं। बलरामपुर गांव और अन्य इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है। वे मतदाताओं को धमका रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।’’

नंदीग्राम सीट पर वोटिंग से पहले सीएम ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों को चिट्ठी लिखी है । ममता बनर्जी ने गैर बीजेपी दलों को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील है ।

बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, डीएमके चीफ एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी को चिट्ठी लिखी है ।

बंगाल चुनाव के दूसरे चरण की बात करें तो 30 सीटों पर मतदान हो रहा है । इसमें पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा और दक्षिण 24 परगना जिले शामिल हैं. दूसरे चरण में पूर्वी मेदिनीपुर की 9 सीट (तमलुक, पांशकुड़ा पूर्व, पांशकुड़ा पश्चिम, मोयना, नंदकुमार, महिषादल, हल्दिया, नंदीग्राम, चांदीपुर), पश्चिम मेदिनीपुर की 9 सीट (खड़गपुर सदर, नारायणगढ़, सबंग, पिंगला, देबरा, दासपुर, घाटाल, चंद्रकोणा, केशपुर), बांकुड़ा की 8 सीट (तालडांगरा, बांकुड़ा, बरजोरा, ओंदा, विष्णुपुर, कतुलपुर, इंडास, सोनामुखी) और दक्षिण 24 परगना की 4 सीट (गोसाबा, पाथरप्रतिमा, काकद्वीप, सागर) शामिल हैं ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़