34.5c India
Saturday January 31, 2026
Aryavart Times

महाराष्ट्र में 14 अप्रैल से 15 दिनों के लिए राज्यव्यापी कर्फ्यू

महाराष्ट्र में  14 अप्रैल से 15 दिनों के लिए राज्यव्यापी कर्फ्यू

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के लिए वायु सेना के विमानों से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में मदद करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वायरस के खिलाफ लड़ाई एक बार फिर शुरू हो गयी है, मामलों में बढ़ोतरी की वजह से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य ढांचे पर अत्यधिक बोझ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में मेडिकल ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी, रेमडेसिविर की मांग बढ़ गयी है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में  14 अप्रैल से 15 दिनों के लिए राज्यव्यापी कर्फ्यू लगेगी हालांकि आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अगले एक महीने तक कोरोना वायरस के कारण लागू प्रतिबंधों के दौरान प्रत्येक जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति को तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल मुफ्त देगी ।

यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 60,212 नए मामले सामने आए, 281 और मरीजों की मौत हुई । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़