34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले : रेस्तरां में खाना खाने पर रोक

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले : रेस्तरां में खाना खाने पर रोक

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने रविवार को कई बड़े फैसले लिये हैं । महाराष्ट्र सरकार ने रेस्तरां में खाने खाने पर रोक लगा दी है। 

सरकार ने कहा है कि रेस्टोरेंट खुले रहेंगे, लेकिन वहां खाना खाने पर रोक रहेगी और पार्सल की सुविधा की अनुमति मिलेगी। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा है कि ऑफिसों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।

इसके अलावा सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन की भी बात कही है। यह लॉकडाउन हर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगा। 

राज्य में औद्योगिक इकाइयों और बाजारों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। इसके अलावा सरकार ने ट्रेनों, बसों, टैक्सी और ऑटो में यात्रा पर रोक नहीं रहेगी। वहीं, सार्वजनिक परिवहन यात्रियों की क्षमता को कम करके 50 प्रतिशत कर दिया गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले अन्य राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं। राज्य में लगभग रोजाना ही पुराने कोरोना के रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं। बीते दिन तकरीबन 50 हजार नए मामले सामने आए ।

ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में ही कई सारे फैसले लिए गए हैं।

वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड के 93,249 नये दैनिक मामले दर्ज  किए गए। इन नये मामलों के 80.96 प्रतिशत आठ राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात से हैं।

महाराष्ट्र ने 49,447 दैनिक नये मामलों के साथ सर्वाधिक संख्या दर्ज कराई है। 5,818 की संख्या के साथ छत्तीसगढ़ का स्थान इसके बाद आता है जबकि कर्नाटक में 4,373 नये मामले दर्ज किए गये।

दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि यदि कोरोना की स्थिति ऐसी ही रही तो अगले 15 दिनों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पड़ने लग जाएगी। तब लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं रह जाएगा। 

उन्होंने कहा था कि उस स्थिति से बचने के लिए अगले दो दिनों में सरकार कुछ सख्त कदम उठाने की घोषणा कर सकती है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़