34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

वाम मोर्चा सरकार ने सोने के कुछ टुकड़ों के लिये राज्य के लोगों को धोखा दिया : मोदी

वाम मोर्चा सरकार ने सोने के कुछ टुकड़ों के लिये राज्य के लोगों को धोखा दिया : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड में एक चुनावी सभा में कहा कि केरल की माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार पर ‘सोने के कुछ टुकड़ों के लिए’ राज्य के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया।

मोदी ने कहा कि एलडीएफ के बारे में कहा जा सकता है कि जैसे धोखेबाजों ने प्रभु ईसा मसीह को धोखा दिया था वैसे ही एलडीएफ ने सोने के कुछ टुकड़ों के लिए केरल के लोगों को धोखा दिया है।

नरेंद्र मोदी की टिप्पणी साफ तौर पर 2020 के चर्चित केरल स्वर्ण तस्करी मामले के संदर्भ में देखा जा रहा है । 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली बार वोट डालने वाले युवा एलडीएफ और विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) दोनों से बहुत निराश हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से केरल में यूडीएफ और एलडीएफ की दोस्ताना सहमति की राजनीति चल रही है।

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में एक रोड शो में कहा कि जो अभूतपूर्व उत्साह नंदीग्राम की जनता ने दिखाया है, इससे सुनिश्चित है कि यहां भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी जीतने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सबका मानना है कि पूरे बंगाल में परिवर्तन का सरल रास्ता है कि नंदीग्राम में ममता दीदी को हरा दो।

शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नंदीग्राम में जहां ममता दीदी निवास करती हैं, उसके 5KM के दायरे के अंदर ही एक महिला के साथ बलात्कार की दुःखद घटना घटी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ममता दीदी को पूछना चाहता हूं कि जब आप खुद नंदीग्राम में उपस्थित हो और उस समय ऐसी घटना होती है तो पूरे बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा का क्या होगा?’’

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने असम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को बदनाम करने के लिए टूलकिट के माध्यम से एक षड्यंत्र रचा गया।

उन्होंने कहा कि भारत की चाय और योग को दुनिया में बदनाम करने की योजना बनाई गई। भारत की चाय और योग को बदनाम करने का काम करने वाले लोगों को संरक्षण देने का काम कांग्रेस के लोगों ने किया है। 

नड्डा ने कांग्रेस एवं वाम दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालियेपन पर पहुंच गई है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केरल में कांग्रेस CPM के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, वहीँ दूसरी तरफ बंगाल में CPM के साथ मिलकर लड़ रही है। लेकिन भाजपा असम की अस्मिता की रक्षा करना अपना धर्म समझती है और उसको लेकर आगे चलती है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़