34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में रोड शो, वाहन रैलियों पर रोक लगाई

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में रोड शो, वाहन रैलियों पर रोक लगाई

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड बचाव नियमों के उल्लंघन के मामले सामने आने के बीच निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को राज्य में तत्काल प्रभाव से रोड शो और वाहन रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी। 

आयोग ने कहा कि किसी भी जनसभा में 500 से अधिक लोगों को अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।

आदेश में कहा गया कि आयोग ने पाया है कि कई राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार अभी भी जनसभा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के लिए मैं कल एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करूंगा। इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जा सकूंगा।’’

प्रधानमंत्री शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शीदाबाद, बीरभूम और कोलकाता में चार रैलियां करने वाले थे। अब वह डिजिटल माध्यम से इन जिलों के अंतर्गत आने वाले 56 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से संवाद करेंगे।

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘ देशभर में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि और निर्वाचन आयोग के 22 अप्रल के आदेश को देखते हुए मैं अपनी पूर्वनिर्धारित बैठकें रद्द कर रही हूं और अपस डिजिटल माध्यम से सम्पर्क करूंगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम डिजिटल माध्यम से सम्पर्क कार्यक्रम को जल्द साझा करेंगे । ’’ 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़