34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नये मुख्यमंत्री होंगे

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नये मुख्यमंत्री होंगे

 कांग्रेस की पंजाब प्रदेश इकाई के नेता चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया और अब वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि चन्नी को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया।
रावत ने ट्वीट किया, ‘‘ यह घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया।’’
इससे पहले, राज्य के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चलने की चर्चा थी, हालांकि ऐन मौके पर कांग्रेस आलाकमान ने चन्नी के नाम पर मुहर लगाई।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने रचा नया इतिहास - एक दलित साथी, सरदार चरनजीत चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बना हर गरीब साथी और कार्यकर्ता को किया गौरवान्वित व और ताकतवर।
उन्होंने कहा, ‘‘ तारीख़ गवाह है कि आज का यह निर्णय पंजाब व देश के हर वंचित और शोषित साथी के लिए उम्मीद की नई किरण बनेगा और नए दरवाज़े खोलेगा।’’
इस बीच, कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से चन्नी को बधाई देने के साथ-साथ कहा कि उम्मीद है कि वह पंजाब की सीमा और लोगों की सुरक्षा करने में समर्थ हैं। 
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल के मुताबिक अमरिंदर ने कहा, 'चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि वह पंजाब की सीमा को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में समर्थ हैं।' 
एक दिन पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। कैप्टन शनिवार शाम को राजभवन पहुंचे और वहां पर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने कहा कि बार-बार विधायकों की बैठकें बुलाई जा रही हैं। मुझे लगता है कि आलाकमान को संदेह है कि मैं राज्य की सत्ता चला नहीं पा रहा हूं इसी वजह से बार-बार विधायकों की बैठक बुलाई जाती है।
कैप्टन ने कहा, ‘‘ मैं अपमानित महसूस कर रहा था। मेरे सामने बिना मुझको बताए विधायक दल की बैठक बुलाई जाती है ये एक सीएम का अपमान है।’’
उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु पर तीखा निशाना साधते हुए कहा था कि जिस व्यक्त से एक मंत्रालय नहीं संभला, वह पंजाब जैसे राज्य कैसे संभाल पायेगा? 
कैप्टन अमरिंदर ने कहा था कि सिद्धु को कभी भी पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बनने दे सकते क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले से जुड़ा हुआ है। 
पंजाब के कद्दावर नेता ने कहा कि सिद्धु का इमरान खान और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा से काफी नजदीकी है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़