34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

भाजपा का सोनार बांग्ला संकल्प पत्र : तीन एम्स, सीएए, शरणार्थी योजना, नौ पर्यटन सर्किट का वादा

भाजपा का सोनार बांग्ला संकल्प पत्र : तीन एम्स, सीएए, शरणार्थी योजना, नौ पर्यटन सर्किट का वादा

भाजपा ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र ‘सोनार बांग्ला संकल्प पत्र’ जारी कर दिया जिसमें तीन एम्स, नागरिकता संशोधन कानून, शरणार्थी योजना, नौ पर्यटन सर्किट, कोलकाता को वैश्विक शहर बनाने का वादा किया गया है।

केंद्रीस गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने संकल्पपत्र जारी करते हुए यह भी दावा कि यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री शरणर्थी योजना की शुरुआत की जाएगी और इसके तहत प्रत्येक शरणर्थी परिवार को पांच साल तक प्रति वर्ष 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

शाह ने यह भी कहा कि बांग्ला को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा बनाने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास करेंगी।

संकल्प पत्र में की गई बड़ी घोषणाएं-

# बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा.

# घुसपैठ को बंद किया जाएगा. बॉर्डर को मजबूत किया जाएगा.

# शरणार्थियों को नागरिकता और 5 साल तक 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा.

# केजी से पीजी तक महिलाओं, बच्चियों की पढ़ाई फ्री होगी.

# पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

# प्रदेश में 3 नए एम्स बनाए जाएंगे.

# हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा.

# 7वां वेतन आयोग सभी कर्मचारियों को मिलेगा.

# सीएमओ के अंतर्गत एंटी करप्शन हेल्पलाइन को शुरू करेंगे.

# नोबेल प्राइज की तर्ज पर टैगोर प्राइज और ऑस्कर की तर्ज पर सत्यजीत रे प्राइज़ शुरु करेंगे.

# विधवा पेंशन को 1 हजार से बढाकर 3 हजार करेंगे.

# अमूल के साथ मिलकर श्वेत क्रांति की शुरूआत करेंगे.

# राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों की मदद करेंगे, 25 लाख हर पीड़ित परिवार को देंगे.

# निवेशकों को लिए इनवेस्ट बांग्ला की स्थापना करेंगे.

# MSME को 10 लाख तक का लोन बिना गारंटी के देंगे

# कोलकाता में सोनार बांग्ला संग्राहलय का निर्माण किया जाएगा

# हुगली नदी के किनारे भव्य घाट बनाए जाएंगे

# 10वीं तक बांग्ला भाषा अऩिवार्य करेंगे

# बांग्ला में पढ़ कर बच्चा डॉक्टर और इंजीनियर बन पाए ये व्यवस्था करेंगे

# नई पर्यटन नीति बनाएंगे ताकि बंगाल पर्यटन का हब बन सके. 9 सर्किट बनाए जाएंगे.

# कोलकाता को वैश्विक शहर बनाया जाएगा. 10 मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाएंगे.

# 11 हजार करोड़ रुपये की सोनार बांग्ला फंड की शुरुआत करेंगे जो बंगाल के साहित्य, कला, संस्कृति और सारी विधाओं को प्रमोट करने का काम करेगा।

शाह ने कहा, ‘‘राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने के साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया है, वह भी सीधे किसानों को बैंक खाते में देंगे।’’

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हर वर्ष किसानों को भारत सरकार की ओर से जो 6000 रुपये दिये जाते हैं, उसमें राज्य सरकार का चार हजार रुपया जोड़कर दिया जाएगा। इसके अलावा मत्स्य पालकों को हर वर्ष छह हजार रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पांच साल में हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देंगे।’’

घोषणा पत्र जारी करने के अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेशा के भाजपा सांसद सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

अमित शाह ने कहा कि यह पार्टी का संकल्प है कि कैसे पश्चिम बंगाल को ‘‘सोनार बांग्ला’’ के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़