34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

भाजपा सांसद ने नुसरत जहां के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की

भाजपा सांसद ने नुसरत जहां के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की

तृणमूल कांग्रेस की लोक सभा सांसद नुसरत जहां के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. उनके खिलाफ अब भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष के पास शिकायत दर्ज कराई है ।

मौर्य ने मांग की है कि गलत जानकारी देने के लिए नुसरत जहां की लोक सभा सदस्यता रद्द की जानी चाहिए. मौर्य ने यह भी कहा कि नुसरत ने मतदाताओं को धोखे में रखा, उनके अमर्यादित आचरण से संसद की गरिमा धूमिल हुई है ।

भाजपा सांसद ने पूरे मामले की जांच आचार समिति से करवाई जानी चाहिए और नुसरत पर कार्रवाई करनी चाहिए ।

संघमित्रा ने चिट्ठी में कहा कि नुसरत जहां ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ के दौरान अपने नाम का उच्चारण 'नुसरत जहां रूही जैन' के तौर पर किया था । लोकसभा की वेबसाइट पर भी नुसरत जहां के पति का नाम निखिल जैन लिखा है।

किसी को भी नुसरत के निजी जीवन में दखलअंदाजी नहीं करना चाहिए, लेकिन उनके हालिया बयान का मतलब है कि उन्होंने जानबूझकर संसद को गलत जानकारी दी. उन्होंने मतदाताओं को धोखा दिया ।

गौरतलब है कि नुसरत ने कथित तौर पर 2019 में तुर्की में व्यवसायी निखिल जैन से शादी की थी. कोलकाता में एक रिसेप्शन भी आयोजित किया गया था, जिसमें मशहूर हस्तियों और प्रमुख राजनेताओं ने भाग लिया था।

अब नुसरत जहां का दावा है कि निखिल जैन से उनकी शादी भारत में वैध नहीं है. उनके बीच महज एक लिव-इन रिलेशनशिप थी और उनका अलगाव बहुत पहले हो गया था।

नुसरत ने कहा कि हमारी शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी, ऐसे में यह भारत में वैध नहीं है। इस तरह तलाक का सवाल ही नहीं उठता है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़