34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

भाजपा ने असम चुनाव के लिये 70 उम्मीदवारों की सूची जारी की, सोनोवाल और सरमा मौजूदा सीट से लड़ेंगे

भाजपा ने असम चुनाव के लिये 70 उम्मीदवारों की सूची जारी की, सोनोवाल और सरमा मौजूदा सीट से लड़ेंगे

भारतीय जनता पार्टी ने असम विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने 70 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हेमंत विश्व सरमा अपनी मौजूदा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने यह भी एलान किया कि उसके सहयोगी दल असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) क्रमश: 26 और आठ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

11 सीटों पर अनुसूचित जनजाति और चार सीटों पर अनुसूचित जाति उम्मीदवारों को टिकट दिया। पार्टी ने वर्तमान विधायक अंगूरलता डेका सहित चार महिलाओं पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल माजुली और मंत्री हेमंत विश्व सरमा जालुकबाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। अभी ये दोनों नेता इन्हीं सीटों से चुने गए हैं। सिंह के साथ सोनोवाल और सरमा के साथ ही एजीपी एवं यूपीपीएल के नेता भी मौजूद थे।

सिंह ने कहा कि पहली सूची में 11 मौजूदा विधायकों के नाम नहीं हैं। इनके स्थान पर नए लोगों को मौका दिया गया है । 

भाजपा ने बरहमपुर सीट अगप से अपने खाते में ली है और वहां से जीतू गोस्वामी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। दो बार असम के मुख्यमंत्री रहे प्रफुल्ल कुमार महंत 1991 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

ऐसी चर्चा है कि महंत किसी क्षेत्रीय दल के बैनर तले वहां से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। महंत का फिलहाल दिल्ली में इलाज चल रहा है।

इसी प्रकार भाजपा ने लखीमपुर और कमालपुर सीट भी अगप से ले ली है। लखीमपुर से महंत के करीबी और पूर्व मंत्री उत्पल दत्त विधायक हैं जबकि कमालपुर से अगप के ही सत्यव्रत कलिता विधायक हैं।

भाजपा ने कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों को भी टिकट दिया है जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने अजंता नेयोग को गोलाघाट से और गौतम रॉय को काटिगोराह से उम्मीदवार घोषित किया है।

भाजपा ने जिन उम्मीदवारों को फिर से टिकट दिया है उनमें विधानसभा अध्यक्ष हितेन्द्र नाथ गोस्वामी (जोरहाट), मंत्रियों में रंजीत दत्ता (बेहाली), जोगेन मोहन (माहमोरा), नबा कुमार डोली(धाकुआखाना) , परिमल शुक्लावैद्य (धोलाई), भाबेश कलिता (रांगिया) और पीयूष हजारिका (जागीरोड) शामिल हैं।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़