34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

नंदीग्राम में ममता बनाम शुभेन्दु, मुकाबला दिलचस्प हुआ

नंदीग्राम में ममता बनाम शुभेन्दु, मुकाबला दिलचस्प हुआ

भारतीय जनता पार्टी ने पहले और दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की । कुल 57 सीटों के लिए उम्मीदवर घोषित किए गए । नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है । उल्लेखनीय दें कि नंदीग्राम से सीएम ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं ।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की ।

भाजपा ने केशरी सीट से सोनाली मुर्मू, साल्टोरा से चंदना बाउरी, हल्दिया से तापसी मोंडल,पिंगला से अंतरा भट्टाचार्य, डेबरा से भारती घोष, नंदकुमार सीट से निलांजन अधिकारी, मोयना से क्रकेटर अशोक डिंडा को टिकट दिया है । 

इससे पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 291 सीटों के लिए ममता बनर्जी की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस सूची में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है जबकि कई पुराने चेहरों पर फिर से दांव लगाया गया है। कई ऐसे चेहरे हैं जिनका टिकट कटने की पहले से ही संभावना लगाई जा रही थी। लिस्ट में  50 महिलाओं को टिकट दिया गया है।

बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में नंदीग्राम को शुभेंदु का गढ़ माना जाता है। वे इसी सीट से विधायक हैं।

वहीं, ममता ने कहा कि किसी के पाला बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता। जब टीएमसी का गठन हुआ था, तब इनमें से कोई भी पार्टी के साथ नहीं था। 

तृणमूल कांग्रेस के बागी शुभेंदु अधिकारी के परिवार का नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र वाले पूर्वी मिदनापुर में वर्चस्व है। शुभेंदु के पिता कांग्रेस से विधायक और सांसद रह चुके हैं। वे संप्रग सरकार में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री थे और अभी तृणमूल से सांसद हैं। शुभेंदु खुद लगातार विधायक और सांसद का चुनाव जीतते आ रहे हैं। शुभेंदु के एक भाई सांसद और दूसरे नगरपालिका अध्यक्ष हैं। इस परिवार का 6 जिलों की 80 से ज्यादा सीटों पर असर है। ऐसे में ममता बताना चाहती हैं कि गढ़ किसी का भी हो, लेकिन चलेगी उन्हीं की।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़