34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

बंगाल चुनाव :मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल

बंगाल चुनाव :मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल

बंगाल चुनाव में भाजपा को उस समय और मजबूती मिली जब अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार को यहां ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष तथा अन्य ने मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी में स्वागत किया।

घोष ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता को पार्टी का झंडा सौंपा। इसके बाद चक्रवर्ती ने कहा कि वह हमेशा से वंचितों के लिए काम करना चाहते थे और भाजपा ने उन्हें अपनी आकांक्षा पूरी करने के लिए एक मंच दिया है।

मिथुन चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर एक गलती की थी, जिसने उन्हें 2014 में राज्यसभा भेजा था।

प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज हमारे साथ बंगाल के बेटे मिथुन चक्रवर्ती हैं। उनका जीवन और संघर्ष सभी के लिए एक प्रेरणा है।’’

मिथुन चक्रवर्ती ने भी कहा कि उन्हें बंगाली होने पर गर्व है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता था, लेकिन कभी भी इतनी बड़ी रैली का हिस्सा बनने का सपना नहीं देखा था, जिसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाना है। मैं हमारे समाज के गरीब तबके के लिए काम करना चाहता था और वह इच्छा अब पूरी होगी।’’

चक्रवर्ती ने इस मौके पर अपनी एक फिल्म का एक संवाद भी दोहराया और कहा, ‘‘अमी जोल्धोराओ नोई, बीले बोराओ नोई ... अमि इक्ता कोबरा, ईक चोबोल-ई छोबी (मुझे नुकसान नहीं पहुंचाने वाला सांप समझने की गलती न करें, मैं एक नाग हूं, लोगों को एक बार ही डंसकर मार सकता हूं)।’’

विजयवर्गीय ने शनिवार शाम यहां चक्रवर्ती के निवास पर उनसे मुलाकात के बाद घोषणा की थी कि वह रैली में शामिल होंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले महीने मुंबई में अभिनेता के आवास पर उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गयी थीं । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़