34.5c India
Monday April 29, 2024
Aryavart Times

गड्ढे में मौत : एमसीडी का एई सस्पेंड

गड्ढे में मौत : एमसीडी का एई सस्पेंड

नई दिल्ली ।। एमसीडी कमिश्नर ने मालवीय नगर में स्ट्रीट लाइट के लिए खोदे जा रहे गड्ढों के काम की सही निगरानी न रखने के आरोप में एक असिस्टेंट इंजीनियर (एई) को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा वहां स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एक मल्टीनैशनल और उसकी एक सहयोगी कंपनी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है।
मालवीय नगर की शिवालिक रोड पर स्ट्रीट लाइट के लिए खोदे गए एक गड्ढे में गिरकर 78 साल के एक बुजुर्ग टी. एन. माकन की गिरकर मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद एमसीडी कमिश्नर के. एस. मेहरा ने इंजीनियर इन चीफ रविदास को जांच का जिम्मा सौंपा था और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी। यह रिपोर्ट मंगलवार शाम कमिश्नर को मिल गई है।
सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि जिस मल्टीनैशनल और उसकी सहयोगी कंपनी को स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी, उसने नियमों के अनुसार न तो वहां चेतावनी बोर्ड लगा रखे थे और न ही गड्ढों के चारों ओर बैरिकेड्स का इंतजाम कर रखा था। रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि इस व्यवस्था को देखने की जिम्मेदारी वहां के एमसीडी के असिस्टेंट इंजीनियर भरत सिंह की थी, लेकिन उसने इसमें कोताही बरती जिससे वहां हादसा हुआ और एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
इस रिपोर्ट के बाद कमिश्नर ने भरत सिंह को सस्पेंड करते हुए उस पर मेजर पेनल्टी भी लगाने के आदेश दिए हैं। कमिश्नर के अनुसार वहां स्ट्रीट लाइट लगा रही कंपनी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसके तहत उस पर भी पेनल्टी तो लगाई ही जाएगी साथ ही उसे ब्लैकलिस्ट भी किया जाएगा। कमिश्नर का कहना है कि इस काम को करने वाली कंपनी को पता था कि कॉन्ट्रैक्ट नियमों के अनुसार उसे कार्य स्थल पर सभी सुरक्षा उपाय करने थे ताकि कोई हादसा न हो। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।
कॉमनवेल्थ गेम्स के मद्देनजर एमसीडी आजकल अपने इलाके में नई स्ट्रीट लाइटें लगा रही है। इसके तहत पहले फेज का काम पूरा हो चुका है, जिसमें करीब 34 करोड़ रुपये की लागत से 100 किलोमीटर लंबी सड़कों पर लाइटें लगाई जा चुकी हैं, जबकि दूसरे फेज का काम जारी है। कॉमनवेल्थ गेम्स के मद्देनजर एमसीडी आजकल अपने इलाके में नई स्ट्रीट लाइटें लगा रही है। इसके तहत पहले फेज का काम पूरा हो चुका है, जिसमें करीब 34 करोड़ रुपये की लागत से 100 किलोमीटर लंबी सड़कों पर लाइटें लगाई जा चुकी हैं, जबकि दूसरे फेज का काम जारी है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़