34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

जीभ के कैंसर पर सक्रिय माइक्रो आरएनए की भूमिका सामने आई

जीभ के कैंसर पर सक्रिय माइक्रो आरएनए की भूमिका सामने आई

भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने  एक खास किस्म के माइक्रो आरएनए (रिबो न्यूक्लिक एसिड) की पहचान की है जो जीभ का कैंसर होने पर अत्याधिक सक्रिय रूप से दिखाई देता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस आरएनएन में बदलाव कर कैंसर के उपचार की नयी तकनीक विकसित करने की संभावनाओं का पता लगाया जा सकता है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास, कैंसर संस्थान, चेन्नई के श्री बालाजी डेंटल कॉलेज अस्पताल तथा बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान के शोधकर्ताओं की एक टीम ने इस माइक्रो आरएनए की पहचान की है जिसे एमआईआर -155 का नाम दिया गया है।  

आईआईटी मद्रास के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर करुणाकरण ने अपने बयान में कहा कि माइक्रो आरएनए को पहले से ही जीभ के कैंसर में ओंकोजीन (कैंसरकारी)  के रूप में पहचाना जाता है। जबकि कुछ कैंसर फैलाने  वाली कोशिकाओं का दमन कर कैंसर को फैलने से रोकने में मदद करते हैं । ऐसे में यह जरूरी है कि  कैंसर कोशिकाओं के दमन और प्रसार दोंनो से जुड़े तत्वों की पहचान की जाए।

शोधकर्ताओं के दल ने यह भी दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह से एमआईआर-155 को निष्क्रिय करने से कैंसर कोशिकाएं मृत हो जाती हैं और कोशिकाओं के पनपनें का चक्र खत्म हो जाता है।

शोध में कहा गया है कि माइक्रो आरएनए कुछ प्रोटीन के कार्यों को बाधित या सक्रिय कर कैंसर के फैलाव के स्तर को प्रभावित करता है। उदाहरण के तौर पर, प्रोग्राम्ड सेल डेथ 4 (पीडीसीडी4) एक प्रकार का प्रोटीन है, जो कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने और फैलने से रोकने में मदद करता है । इस प्रोटीन में किसी किस्म की रुकावट मुंह, फेफड़े, स्तन, यकृत, मस्तिष्क और पेट के कैंसर के फैलने का मुख्य कारण बनती है।

प्रो. करुणाकरण ने कहा " हमारे अध्ययन से पता चला है कि एमआईआर-155  में आणविक स्तर पर बदलाव करके पीडीसीडी4 को बहाल किए जाने से  कैंसर और विशेषकर जीभ के कैंसर के उपचार के लिए नयी तकनीक विकसित की जा सकती है। ’’

इसमें कहा गया है कि इस आरएनएन में बदलाव कर जीभ के कैंसर के इलाज के लिए  उपचार की नयी तकनीक विकसित करने की संभावनाओं का पता लगाया जा सकता है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़