34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

गृह मंत्री ने लोगों से राष्‍ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की

गृह मंत्री ने लोगों से राष्‍ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की

सरकार ने प्रत्‍येक वर्ष 31 अक्‍टूबर पर सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जंयती को ‘राष्‍ट्रीय एकता दिवस’ (नेशनल यूनिटी डे) के रूप में मनाने का फैसला किया है। सरकार ने भारत को एकजुट बनाने के लिए सरदार पटेल के प्रयासों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह फैसला लिया है। इस संबंध में सरदार वल्‍लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पटेल चौक, पार्लियामेंट स्‍ट्रीट, नई दिल्‍ली में सुबह आठ बजे एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

सरकार ने इस मौके पर तीन अन्‍य कार्यक्रमों का आयोजन करने का भी निर्णय लिया है। प्रथम : ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों विशेषकर कॉलेजों के युवा, राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्‍ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) आदि की भागीदारी से सभी प्रमुख शहरों, जिला नगरों और ग्रामीण क्षेत्रों के अन्‍य स्‍थानों पर चलाया जाएगा। राष्‍ट्रीय राजधानी में, ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक आयोजित किया जाएगा।

द्वितिय : सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्‍य सरकारी संस्‍थानों में राष्‍ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे। शपथ लेने के समय के बारे में संबंधित संगठन द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

तृतीय : पुलिस, केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल और अन्‍य संगठनों जैसे एनसीसी, एनएसएस, स्‍काउट एवं गाइड़, होमगार्ड आदि द्वारा शाम को प्रमुख शहरों और जिला नगरों की सड़कों पर ‘मार्च पास्‍ट’ किया जाएगा। इन संगठनों के जवान शपथ भी लेंगे। मार्च पास्‍ट शाम को चार बजे आयोजित किया जाएगा। यह अवसर हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए वास्‍‍तविक एवं संभावित खतरों का सामना करने हेतु हमारे राष्‍ट्र की अंतर्निहित शक्ति और लचीलेपन को पुष्‍ट करने का एक अवसर उपलब्‍ध कराएगा। केन्‍द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने लोगों से देश के वास्‍तविक ‘’राष्‍ट्रीय हीरो’’ को श्रद्धांजलि देने के लिए इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्‍या में भाग लेने की अपील की।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़