34.5c India
Monday April 29, 2024
Aryavart Times

पाक ने आतंकी यासीन मलिक को हीरो बताकर इस्लाम धर्म व मुसलमानों का मजाक उड़ाया है : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

पाक ने आतंकी यासीन मलिक को हीरो बताकर इस्लाम धर्म व मुसलमानों का मजाक उड़ाया है : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रन्ट के मुखिया यासीन मलिक को टेरर फंडिंग के जुर्म में कोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाने के बाद पाकिस्तान के नेताओं के भारत विरोधी बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और सभी राजनैतिक पार्टियों ने यासीन मलिक को बेगुनाह बताकर इस्लाम धर्म, इंसानियत और मुसलमानों का मजाक उड़ाया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान,पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो और क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और सांसदों ने दोषी यासीन मलिक के समर्थन में ट्वीट कर उसे हीरो बताने पर मंच के
राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका और क्षेत्रीय संयोजक डॉ इमरान चौधरी ने संयुक्त बयान में कहा कि यासीन मलिक काफी लोगों का कातिल है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को चेतावनी देते हुए कहा कि अब पाक आतंकवाद का समर्थन बंद करे और हिंदुस्तान के मुसलमानों के प्रति सहानुभूति दिखाने की बजाय पाकिस्तान की मस्जिदों में  नमाजियों की और स्कूलों में मासूम छात्रों की बंम धमाकों से जिंदगी बचाने की चिंता करे।
उन्होंने कहा कि पाक सरकार मानवाधिकार की बात न करे बल्कि आतंकवाद का समर्थन करने की बजाय अल्लाह की अदालत से डरे।
खुर्शीद राजाका और डॉ इमरान चौधरी ने कहा कि भारत में रहने वाला मुसलमान दुनिया में सबसे ज्यादा सुरक्षित और खुशहाल है।
खुर्शीद राजाका ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर अमल करते हुए मुस्लिम समाज को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ा है, इसलिये आज इस्लामिक देशों में भारत के प्रधानमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत हो रहा है। 
उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की सरकार और सभी राजनैतिक पार्टियों ने यासीन मलिक को बेगुनाह बताकर इस्लाम धर्म, इंसानियत और मुसलमानों का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि भारत का हिन्दू और मुसलमान पाक की नापाक हरकतों को सफल नहीं होने देगा।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़