34.5c India
Monday April 29, 2024
Aryavart Times

दक्षिण एशियाई खेल- बैडमिंटन

दक्षिण एशियाई खेल- बैडमिंटन

 रविवार को एनईएचयू, में आयोजित दक्षिण एशियाई गेम्स के बैंडमिंटन प्रतियोगिता में भारतीय पुरुषों और महिला खिलाड़ियों की टीम ने दूसरे दिन अपने प्रतिद्वंद्वदियों के मनोबल को तोड़ते हुए अपने-अपने वर्ग में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
जहां भारतीय पुरुष खिलाड़ियों का मुकाबला पाकिस्तान से होगा वहीं भारतीय महिलाएं बांग्लादेश की खिलाड़ियों का मुकाबला करेंगी। दूसरी ओर से श्रीलंका और बांग्लादेश के पुरुष खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। जबकि महिलाओं के वर्ग में नेपाल और श्रीलंका की खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा। 

भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुकाबला हमेशा की तरह आसान रहा। भारतीय महिला खिलाड़ियों पी वी सिंधु, रुथविका शिवानी, अश्विनी पोनप्पा, पी सी तुलसी, के मीनाक्षी और सिक्की रेड्डी शामिल हैं। इन दिग्गज खिलाड़ियों से सजी टीम ने काफी निम्न वरीयता वाले नेपाल को 3-0 से हरा दिया। नेपाल की टीम कोई संघर्ष नहीं कर पाई। 

पी. वी. सिंधु ने भारतीय जीत का सिलसिला शुरू किया। उन्होंने नेपाल की सारा देवी तमांग को 21-2, 21-8 से सीधे सेटों में हराया। नेपाली खिलाड़ी के लिए सिंधु काफी मजबूत प्रतिद्वंदी साबित हुईं। नेपाली खिलाड़ी के सामने हार को स्वीकार करने के अलावा और कोई चारा नहीं था। लंबी, फुर्तीली और माहिर खिलाड़ी सिंधु ने हौसला बढ़ा रहे दर्शकों के बीच शानदार जीत हासिल की। वहां स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शक सिंधु का हौसला बढ़ाने में पीछे नहीं रहे। 

भारतीय खिलाड़ी ने पहले ही सेट में मैदान मार लिया था। दूसरा सेट तो औपचारिकता था। 

इसके बाद शिवानी ने दूसरे गेम में अपनी विरोधी को 21-6 और 21-2 से हराया। दर्शक अब सिंधु और पोनप्पा की मशहूर युगल जोड़ी को हौसला बढ़ाने के लिए तैयार थे। 

दर्शकदीर्घा में लोग इंडिया, इंडिया और सिंधु-सिंधु के नारे लगा रहे थे। भारतीय महिलाएं जीतने के बाद काफी खुश दिखीं। दोनों ने 21-10 और 21-8 के अंतर से गेम जीत लिया। 

इसके बाद आखिरी सत्र में भारत ने अफगानिस्तान को 3-0 से हरा दिया। इस तरह यह सेमीफाइनल में पहुंच गया। कमजोर प्रतिद्वंदी को देखते हुए भारत के लिए यह औपचारिकता भर थी। भारतीय पुरुषों की टीम ने शनिवार को मालदीव और बांग्लादेश को हराया था। 

रविवार के दूसरे मैचों में श्रीलंकाई महिला खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की महिला खिलाड़ियों 3-0 को हराया। बाद में शाम के सत्र में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को कड़े मुकाबले में 3-0 से हराया। पुरुषों के मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। खास कर श्रीलंका के सचिन डायस और पिकस्तान के मुराद अलिक के बीच काफी कड़ा मुकाबला हुआ। हालांकि डायस ने अली को 25-23, 15-21 और 21-15 से हराया। श्रीलंका 3-0 से जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच गया। ग्रुप बी में पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंचा। बांग्लादेश के पुरुषों की टीम ने मालदीव के पुरुष खिलाड़ियों की टीम को हटा कर सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़