34.5c India
Saturday January 31, 2026
Aryavart Times

नीति आयोग ने केन्द्र सरकार के मंत्रालयों के साथ लंबित तेलंगाना के मुद्दों का समाधान निकाला

नीति आयोग ने केन्द्र सरकार के मंत्रालयों के साथ लंबित तेलंगाना के मुद्दों का समाधान निकाला

सरकारी संघवाद को प्रोत्साहित करने के हिस्से रूप में नीति आयोग ने उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में 28 जनवरी, 2016 को तेलंगाना तथा छः केन्द्रीय मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की। इसका उद्देश्य केन्द्रीय मंत्रालयों के साथ लंबित पड़े तेलंगाना के मुद्दों का समाधान निकालना था। राज्यों तथा केन्द्रीय मंत्रालयों के बीच अनसुलझे विषयों को सुलझाने के लिए नीति आयोग ने आमने-सामने बैठक समस्या सुलझाने का नया उदाहरण पेश किया।
राज्य सरकार द्वारा कोयला तथा विद्युत, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन, संस्कृति, वित्त तथा ग्रामीण विभाग मंत्रालयों से जुड़े 20 मामलों को उठाया गया और इन पर चर्चा हुई। 2 घंटे की बैठक में 2 या 3 विषयों को छोड़कर सभी विषयों का समाधान दोनों पक्षों की संतुष्टि के अनुरूप किया गया। बैठक में उन विषयों पर भी विचार हुआ जिनके बारे में कोई ठोस समाधान नहीं निकला। तेलंगाना सरकार के विशेष प्रतिनिधि श्री टी.राम चन्द्रु तथा वहां के विशेष मुख्य सचिव, वित्त, श्री प्रदीप चन्द्र ने बैठक पर संतोष व्यक्त किया तथा नीति आयोग की पहल की सराहना की। इस अनुभव की सफलता के आधार पर आयोग परियोजनाओं तथा कार्यक्रमों में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए विचार-विमर्श में रूचि रखने वाले अन्य राज्यों के साथ कार्य करने को तैयार हैं। भविष्य की बैठकों में केन्द्रीय मंत्रालयों द्वारा राज्यों में कार्यान्वयन तथा अन्य विषयों से जुड़े अवरोधों पर भी विचार किया जाएगा।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़