34.5c India
Monday May 13, 2024
Aryavart Times

राष्ट्रपति 9 और 10 फरवरी को राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

राष्ट्रपति 9 और 10 फरवरी को राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

 राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति 9 और 10 फरवरी, 2016 को राष्ट्रपति भवन में देश के राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। 
राज्यपालों के इस दो दिवसीय सम्मेलन में 23 राज्यपाल और राज्यों और केंद्रित शासित प्रदेशों के दो उपराज्यपाल हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, विदेश मंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री, रक्षा मंत्री, श्रम और रोजगार राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पूर्वोत्तर वकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नीति आयोग के उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हिस्सा लेंगे। 
सम्मेलन में निम्नलिखित मुद्दों पर विचार- विमर्श होगा। 

1. सुरक्षा- इसके तहत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर चर्चा होगी। इसमें आतंकवाद और विद्रोही गतिविधियों पर खासा फोकस होगा। 

2. युवाओं के लिए रोजगार सृजन - इसमें पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले के कौशल विकास पर खास तौर पर चर्चा की जाएगी। 

3. सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत अभियान, 2022 तक सभी के लिए आवास और स्मार्ट शहर स्कीम को लागू करने के संबंध में खास चर्चा होगी। 

4. उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर चर्चा होगी।

5. मेक इन इंडिया कार्यक्रम और रोजगारपरकता पर खास जोर देने पर चर्चा होगी। 

6. एक्ट ईस्ट पॉलिसी और पूर्वोत्तर के विकास पर चर्चा होगी। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़